PMC खाताधारकों का Protest,PM Modi से मदद की गुहार, Watch Viral video | वनइंडिया हिंदी

2019-10-04 34

PMC account holders protest in front of RBI Office,video viral

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर नियमों के उल्लंघन को लेकर RBI ने कई तरह की बंदिशें लगाई हैं। इन बंदिशों की वजह से बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं बंदिशों के ख़िलाफ़ PMC बैंक के खाताधारकों ने RBI के मुंबई दफ़्तर के सामने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी RBI की बंदिशों को भ्रष्टाचार बताते हुए अपने पैसे वापस किए जाने की मांग कर रहे हैं

Videos similaires